बाड़मेर.कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन से गरीब जरूरतमंद लोगों की रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे में उन गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ-साथ कई भामाशाह और कई युवाओं भी अपने स्तर पर लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं.
ऐसे ही बाड़मेर में एक युवाओं के ग्रुप जो बीते कई दिनों से गरीब जरूरतमंद परिवारों में राशन सामग्री के पैकेट वितरित कर रहे हैं. इसमें खास बात यह है कि युवाओं के इस ग्रुप ने अपने स्तर पर ही राशन सामग्री की व्यवस्था करके और उनके पैकेट बनाकर अलग-अलग गली मोहल्ले में जाकर गरीब जरूरतमंद लोगों में वितरित कर रहे हैं.
पढ़ेंःमिर्धा अपहरण कांड के दोषी हरनेक सिंह को Corona के तहत पैरोल से इनकार
इस ग्रुप के सदस्य रमेश सिंह इंदा ने बताया कि लॉकडाउन में कोई भी गरीब जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना रहे, इसी मंशा को लेकर हम 5 दोस्तों ने मिलकर एक कोशिश करते हुए अपने स्तर पर पैसे इकट्ठे कर रहे हैं और राशन सामग्री के पैकेट बनाकर वास्तविक गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों में बांट रहे हैं. वहीं अब तक हमने 370 पैकेट गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों में बांट दिए हैं.
कोविड-19 की इस मुश्किल की घड़ी में हर कोई अपने स्तर पर बढ़-चढ़कर आगे आकर गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है, लेकिन ऐसे में इन युवाओं की पहल अपने आप में बेहद सराहनीय हैं. हर कोई इन युवाओं की इस पहल की तारीफ करता नजर आ रहा है.
जयपुर में जरूरतमंदों को देंने के लिए 3000 फूड पैकेट्स कलेक्टर को दिए
जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही प्रदेश सहित केंद्र सरकार भी इसे रोकने के लिए प्रयास कर रही है. संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन भी घोषित किया हुआ है. इस लॉक डाउन में जनता को खाद्य सामग्री के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.
इस घड़ी में कुछ ऐसे दानदाता भी हैं, जो आगे आकर जनता को भोजन दे रहे हैं. यह दानदाता और भामाशाह लोगों को पका हुआ भोजन या सूखी खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं. गुरुवार को जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम को जरूरतमंदों को देने के लिए 3000 खाद्य सामग्री के पैकेट दिए गए है. यह फूड पैकेट्स जगतगुरु धन्ना देवाचार्य ट्रस्ट की ओर से दिए गए है. जोगाराम को धन्ना पीठाधीश्वर बजरंग देवाचार्य महाराज के जन्म उत्सव पर जगतगुरु धन्ना देवाचार्य ट्रस्ट की ओर से कच्ची राशन सामग्री के 3000 फूड पैकेट्स दिए गए है. यह सभी पैकेट लॉकडाउन में जरूरतमंदों को दिए जाएंगे ताकि उन्हें खाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
पढ़ेंःजयपुर: कलेक्ट्रेट में ई-पास के लिए आए 18 हजार आवेदन, साढ़े पंद्रह हजार रद्द
ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि कच्चे खाद्य सामग्री के हर पैकेट में 10 किलो आटा, तेल, साबुन, नमक मिर्च, मसाले, दाल आदि सामग्री रखी गई है. सभी पैकेट्स को चाकसू की आटा मील में प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करवाया गया है. इस अवसर पर जयपुर नगर निगम आयुक्त वीपी सिंह, अतरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार के अतिरिक्त कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.