बाड़मेर.आगामी 21 मई को स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी महासचिव अजय माकन, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. इस बैठक में बाड़मेर से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन भी बैठक से जुड़े. इस बैठक में स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को सेवा कार्यों के रूप में मनाने का आह्वान किया गया.
बाड़मेर से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी महासचिव अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और विधायक गणों से मिलकर कोविड-19 के हालातों पर चर्चा की.