राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के RAS अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह का टेरिटोरियल आर्मी में सेलेक्शन, बधाई देने वालों का लगा तांता - barmer news

राजस्थान के आरएएस अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह का सेलेक्शन टेरिटोरियल आर्मी में हुआ है. इसके लिए सरकार की ओर से आदेश भी जारी हो चुके हैं. जिसके बाद उनको बधाई देने के लिए काफी संख्या में लोग आ रहे हैं.

राजस्थान न्यूज, barmer news
आरएएस अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह का टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ चयन

By

Published : Sep 23, 2020, 3:58 PM IST

बाड़मेर.जिले के बॉर्डर इलाके के ग्राम में रहने वाले आरएएस अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह का सेलेक्शन टेरिटोरियल आर्मी में हुआ है. जिसके बाद आरएएस अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

आरएएस अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह का टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ चयन

वहीं, राजस्थान के लाखों लोगों ने इस पद के लिए परीक्षा दी थी. जिसमें सिर्फ 25 लोगों का सिलेक्शन हुआ है. महेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि जिस तरीके से लगातार वो देश की सेवा करना चाहते हैं लिहाजा उन्होंने इससे पहले भी एग्जाम दिया था, लेकिन रह गए थे. अब उनका सिलेक्शन हुआ है उन्हें इस बात की काफी खुशी है.

टेरिटोरियल आर्मी में इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर सहित देश के कई दिग्गज खिलाड़ी नाता रखते हैं. ऐसे में राजस्थान के लिए ये बेहद ही खास पल है जब राजस्थान के प्रशासनिक सेवा में काम करने वाले आरएएस अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह का सिलेक्शन टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है. अब महेंद्र प्रताप सिंह 10 महीने प्रशासनिक सेवा के लिए काम करेंगे तो 2 महीने आर्मी में देश की सेवा करेंगे. इसके लिए बकायदा सरकार की ओर से आदेश भी जारी हो चुके हैं.

महेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि उनकी हमेशा से ये इच्छा थी कि देश के प्रति सेवा की जाए, जिसके वो लगातार ऐसा मौका ढूंढ रहे थे कि उन्हें अपने देश की सेवा करने का मौका मिले और जब इस बार एग्जाम हुआ तो उन्होंने बकायदा एग्जाम के लिए 20 दिन पहले छुट्टी लेकर ट्यूशन भी की और आखिरकार उनका सिलेक्शन लेफ्टिनेंट के पद पर हो गया.

पढ़ें-बाड़मेर: जिला मजिस्ट्रेट की कार्रवाई, 3 मिलावटखोरों पर लगाया 1.75 लाख रुपये का जुर्माना

उन्होंने बताया कि मेरा सिलेक्शन होने के बाद से ही लोगों का बधाई देने का सिलसिला जारी है. ऐसे में अधिकतर लोग ये जानने में रुचि रख रहे हैं कि इस एग्जाम को किस तरह से दिया जाता है. मुझे बेहद खुशी है कि लोग अब इसमें रूचि ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details