बाड़मेर.जिले के बॉर्डर इलाके के ग्राम में रहने वाले आरएएस अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह का सेलेक्शन टेरिटोरियल आर्मी में हुआ है. जिसके बाद आरएएस अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
वहीं, राजस्थान के लाखों लोगों ने इस पद के लिए परीक्षा दी थी. जिसमें सिर्फ 25 लोगों का सिलेक्शन हुआ है. महेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि जिस तरीके से लगातार वो देश की सेवा करना चाहते हैं लिहाजा उन्होंने इससे पहले भी एग्जाम दिया था, लेकिन रह गए थे. अब उनका सिलेक्शन हुआ है उन्हें इस बात की काफी खुशी है.
टेरिटोरियल आर्मी में इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर सहित देश के कई दिग्गज खिलाड़ी नाता रखते हैं. ऐसे में राजस्थान के लिए ये बेहद ही खास पल है जब राजस्थान के प्रशासनिक सेवा में काम करने वाले आरएएस अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह का सिलेक्शन टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है. अब महेंद्र प्रताप सिंह 10 महीने प्रशासनिक सेवा के लिए काम करेंगे तो 2 महीने आर्मी में देश की सेवा करेंगे. इसके लिए बकायदा सरकार की ओर से आदेश भी जारी हो चुके हैं.