बाड़मेर:भारत देश को आजाद हुए 74 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी हमारा समाज कुंठित सोच से आजाद नहीं हो पाया है. यही वजह है कि लड़कियां अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. हर दिन रेप और अत्याचारों के कई मामले सामने आते रहते हैं. राजस्थान तो इन दिनों क्राइम कैपिटल बन चुका है. प्रदेश के बाड़मेर जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के पचपदरा थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची के गांव के ही रहने वाले एक युवक ने यह घिनौनी हरकत की है. पीड़ित पक्ष ने पचपदरा थाने में आरोपी खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित पक्ष ने पचपदरा थाने में लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि नाबालिग बच्ची को गांव के ही एक युवक ने डरा धमकाकर एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घर लौटने के बाद पीड़िता ने घटना के बारे में परिजनों को बताया. अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप की बात जानकर परिजन दंग रह गए. उन्होंने तत्काल ही पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.