बाड़मेर.जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक विवाहिता ने अपने पति के घर पर रहने और सुरक्षा प्रदान करने के लिए गुहार लगाई है. विवाहिता ने अपने पिता पर पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. विवाहिता ने उसके साथ हुए दुष्कर्म मामले में राजीनामा करने को लेकर पिता की ओर से दबाव बनाने की भी बात कही है.
दुष्कर्म के आरोपी को बचाने के लिए पिता ने पुत्री पर बनाया राजीनामे का दबाव विवाहिता ने रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया है. जिसमें उसने बताया है कि जब वह मायके गई हुई थी, इस दौरान दूर के रिश्ते के भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया था और उसका अश्लील वीडियो बना लिया था. साथ ही उसने विवाहिता के पति को वीडियो भेज दिया था. जिसके बाद विवाहिता को लेने गए उसके पति के साथ उसने मारपीट भी की थी.
पढ़ें-झालावाड़: विद्युत पोल पर चढ़कर मकान में घुसे चोर, लाखों के जेवरात और नकदी पार
विवाहिता ने इस मामले में गिड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. पीड़िता ने बताया कि इसके कुछ दिन बाद उसके पिता ससुराल आए और उसे बायतु एसडीएम कार्यालय ले जाकर उससे कुछ कागजातों में हस्ताक्षर करवाए. साथ ही राजीनामा करने को लेकर उस पर दबाव बनाने लगे.
पीड़िता ने बताया कि राजीनामा को लेकर दबाव बनाने की बात उसने अपने पति को बताई तो पति ने मना कर दिया. इसके बाद उसके पीहर पक्ष के लोगों ने उसके पति के साथ मारपीट की. साथ ही उसने बताया कि दूर के रिश्ते के भाई को दुष्कर्म मामले से बचाने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है. राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. पीड़िता ने इस पर कानून से मदद की गुहार लगाई है.
पढ़ें-खुलासा: जोधपुर के ज्वेलरी शॉप पर लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार, पूरा माल बरामद
इस पूरे मामले को लेकर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पीड़िता अपने पति के साथ आकर पेश हुई है. उसने बताया है कि उसके दूर के रिश्ते के भाई ने उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाया. उसके मामले में उस आरोपी को सजा भी हुई. अब उसके पिता आरोपी को छुड़वाने के लिए पीड़िता पर राजीनामा करने को लेकर दबाव बना रहे हैं. पीड़िता ने अपने और पति की जान को खतरा होना बताया है. इसको लेकर गिड़ा एसएचओ को मामला दर्ज करने और सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया है.