राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: जम्मू-कश्मीर ट्रैकिंग कैंप से लौटे रोवर्स रेंजर का हुआ जोरदार स्वागत - barmer rangers

26 से 30 जनवरी तक चले नेशनल ट्रैकिंग एनवायरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम में बाड़मेर उजास के रोवर्स और 3 रेंजर्स ने भाग लिया था.

नेशनल ट्रैकिंग, एनवायरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम, barmer news
रोवर्स और रेंजर्स का हुआ जोरदार स्वागत

By

Published : Feb 3, 2020, 11:16 AM IST

बाड़मेर.सोमवार को जम्मू-कश्मीर ट्रैकिंग कैंप से बाड़मेर लौटे उजास रोवर्स और रेंजर्स का जोरदार स्वागत किया गया. 26 से 30 जनवरी तक चले इस नेशनल ट्रैकिंग एनवायरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम में बाड़मेर उजास के रोवर्स और रेंजर्स ने भाग लिया था.

रोवर्स और रेंजर्स का हुआ जोरदार स्वागत

कटरा से वैष्णो देवी तक चले इस नेशनल ट्रैकिंग और एनवायरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम में रोवर्स और 3 रेंजर्स के राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली के नेतृत्व में रोवर मोहनलाल, दीपाराम, स्वरुप जांगिड़, चिराग, रेंजर लीला कुमारी, चंदणी कुमारी ने भाग लिया था.

पढ़ें. बाड़मेरः पीएम एनसीसी रैली में भाग लेने वाले 2 कैडेट्स का हुआ स्वागत

रेंजर लीला कुमारी ने बताया कि, इस प्रोग्राम के पहले दिन एडमिन ब्लॉक स्पोर्ट्स स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मनाया. दूसरे दिन हमने 14 किलोमीटर ट्रैकिंग कर मां वैष्णो देवी, भैरव नाथ, अर्धकुमारी और चरण पादुका के दर्शन किए. तीसरे दिन मौसम खराब होने की वजह से हमने अपने कार्यस्थल पर ही खेलों में भाग लिया. चौथे दिन सुबह सर्वधर्म प्रार्थना के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ. रेंजर लीला कुमारी और चंदणी कुमारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि, वहां का माहौल, लोग और मौसम बहुत ही अच्छे था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details