राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः कोरोना वायरस को लेकर लिए गए 11 लोगों के रैंडम सैंपल - बाड़मेर के चिकित्सा विभाग

बाड़मेर के चिकित्सा विभाग की आरआर टीम और मेडिकल टीम ने सिवाना क्षेत्र के मेली ग्राम पंचायत में देश के अन्य राज्यों और बाहर से आए लोगों सहित 11 जनों के रैंडम सैंपल लेकर कोरोनावायरस की जांच के लिए भेजा गया है.

सिवाना में कोरोनावायरस,  siwana news,  barmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  सिवाना में रैंडम सैंपल,  बाड़मेर के चिकित्सा विभाग,  राजस्थान में कोरोनावायरस
11 लोगों के लिए गए रैंडम सैंपल

By

Published : Apr 28, 2020, 10:44 AM IST

Updated : May 24, 2020, 1:02 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).देश में लगातार बढ़ रहे कोराना के मरीजों की संख्या के साथ राजस्थान में भी इसका ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा विभाग और प्रशासन की सतर्कता देखने को मिल रही हैं.

जिसके चलते सोमवार को चिकित्सा विभाग की आरआर टीम और मेडिकल टीम ने सिवाना क्षेत्र के मेली ग्राम पंचायत में देश के अन्य राज्यों और बाहर से आए लोगों सहित 11 जनों के रैंडम सैंपल लेकर कोरोनावायरस की जांच के लिए भेजा गया है.

पढ़ेंःलॉकडाउन में शराब माफिया सक्रिय, जयपुर पुलिस ने जब्त की 20 लीटर हथकढ़ शराब

सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी प्रभारी डॉक्टर शिवदत्त बौड़ा और उनकी टीम द्वारा लगातार क्षेत्र के गांवों में बाहर से आए हुए लोगों की मॉनिटरिंग करके स्कैनिंग की जा रही है, जिसके तहत आज बालोतरा चिकित्सा विभाग टीम ने पीएमओ डॉ बलराज सिंह के आदेशानुसार मेली गांव में 11 लोगों के कोरोना वायरस की जांच हेतु सैंपल लिए गए है.

वहीं बालोतरा टीम में डॉ हंसराज, प्रदीप राव, विशनराम नैन और सिवाना सीएचसी के डॉक्टर शिवदत्त बौड़ा, वरिष्ठ चिकित्सा कर्मी रोशन माथुर, एएनएम कुलजीत कौर सहयोगी टीम के रूप में साथ रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details