राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑक्सिजन लिक्विड टैंकर खाली करने में काम आया रमजान का देसी जुगाड़, ऐसे बची हांफते मरीजों की जान

राजस्थान के बाड़मेर जिले के रिफाइनरी इलाके में ऑक्सीजन के प्लांट में लिक्विड खाली करवाने के लिए टैंकर आया तो उसका पाइप रास्ते में ही कहीं खो गया. उसके बाद प्रशासन से लेकर सरकार में हाहाकार मच गया, क्योंकि मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई यहीं से होती है. आनन-फानन में बाड़मेर की प्रशासन ने रमजान नाम के मिस्त्री से संपर्क कर उसे रिफाइनरी की ऑक्सीजन प्लांट पर ले गए. जहां उसने ऐसा काम किया, जिससे सैकड़ों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी.

ramazan-desi-technique
ऐसे बची हांफते मरीजों की जान

By

Published : May 6, 2021, 9:44 AM IST

बाड़मेर. कोरोना काल में मची चीख-पुकार के बीच रमजान ने वो काम कर दिखाया, जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. बाड़मेर रिफाइनरी की ऑक्सीजन प्लांट पर रमजान ने करीब 2 घंटे मशक्कत करने के बाद देसी जुगाड़ बनाकर टैंकर से लिक्विड को खाली करवाया, तब जाकर प्रशासन से लेकर सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने चैन की सांस ली.

जब रमजान ने बचा ली सैकड़ों लोगों की सांसें

जब इस बात की सूचना राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को मिली तो उन्होंने तुरंत रिफाइनरी की ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंच कर करीब 4 घंटे तक, जब तक टैंकर खाली नहीं हुआ तब तक इंतजार करते रहे. इस दौरान हरीश चौधरी ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर रमजान के बारे में पोस्ट कर उसकी जमकर तारीफ की है.

पढ़ें :डूंगरपुर निकाय दूसरी बार ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित, स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनने की तैयारी

रमजान के मुताबिक उसके पास सुबह गुरुवार सुबह 7:00 बजे फोन आ गया था. जब उसे पता चला कि ऑक्सीजन टैंकर की बात है तो तुरंत मौके पर पहुंचा और 2 घंटे की मशक्कत करने के बाद देसी जुगाड़ बनाया और जब तक टैंकर खाली नहीं हुआ तब तक वहीं बैठा रहा. रमजान के मुताबिक उसे इस बात की बेहद खुशी है कि आज उसके कारण कई लोगों की जिंदगी बच गई, नहीं तो ऑक्सीजन के अभाव में कई लोगों की जान जा सकती थी.

ऑक्सीजन प्लांट पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी...

जमकर हो रही रमजान की तारीफ...

रमजान की तारीफ बाड़मेर ही नहीं, सोशल मीडिया पर पूरे राजस्थान में जबरदस्त तरीके से हो रही है. शायद भगवान ने ही फरिश्ते के रूप में रमजान को लोगों की मदद करने के लिए भेजा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details