राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता पर हमले के विरोध में निकाली रैली, कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन - चौहटन में बीजेपी की रैली

बाड़मेर के ईटादा में मंगलवार रात भाजपा के शक्ति केन्द्र संयोजक दौलत सिंह पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में गुरुवार को भाजपा सहित कई संगठनों ने चौहटन में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

BJP protest in Chauhatan, BJP leader attack in Barmer
बीजेपी नेता पर हमले के विरोध में निकाली रैली

By

Published : Feb 25, 2021, 7:42 PM IST

चौहटन (बाड़मेर). जिले के ईटादा में मंगलवार रात भाजपा के शक्ति केन्द्र संयोजक दौलत सिंह पर हुए कातिलाना हमले के विरोध में गुरुवार को भाजपा, सीमा जनकल्याण समिति सहित कई जन संगठनों चौहटन में विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही दौलत सिंह राजपूत पर जानलेवा हमले के सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम भागीरथराम को ज्ञापन सौंपा.

बीजेपी नेता पर हमले के विरोध में निकाली रैली

रैली में भाजपा व सीमा जनकल्याण समिति सहित कई अनुसांगिक संगठनों के लोग रैली साथ थे. विरोध प्रदर्शन को लेकर नया बस स्टैंड बाखासर रोड से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए रैली उपखंड कार्यालय पहुंची, जहां आयोजित जनसभा को कई नेताओं ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर सीमावर्ती क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के प्रयास हो रहे हैं. अगर ऐसा होता रहा तो यह सरहदी इलाके के लिए ठीक नहीं है, इसके लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. नेताओं ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिले में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा जिनकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

पढ़ें-अलवर में युवती से दुष्कर्म मामला, पीड़ता पक्ष के लोगों ने की आरोपी परिवार की पिटाई

इस दौरान आरएसएस के जिला संघचालक रिखबदास बोथरा, जिला परिषद सदस्य रूप सिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष हिन्दु सिंह राठौड़, पूर्व विधायक तरुणराय कागा सहित कई प्रमुख जनों ने सभा को संबोधित किया. रैली और जनसभा के बाद प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों के समर्थन में एसडीएम को ज्ञापन सुपुर्द किया. उधर हमले में घायल दौलत सिंह का मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details