चौहटन (बाड़मेर). जिले के ईटादा में मंगलवार रात भाजपा के शक्ति केन्द्र संयोजक दौलत सिंह पर हुए कातिलाना हमले के विरोध में गुरुवार को भाजपा, सीमा जनकल्याण समिति सहित कई जन संगठनों चौहटन में विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही दौलत सिंह राजपूत पर जानलेवा हमले के सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम भागीरथराम को ज्ञापन सौंपा.
रैली में भाजपा व सीमा जनकल्याण समिति सहित कई अनुसांगिक संगठनों के लोग रैली साथ थे. विरोध प्रदर्शन को लेकर नया बस स्टैंड बाखासर रोड से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए रैली उपखंड कार्यालय पहुंची, जहां आयोजित जनसभा को कई नेताओं ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर सीमावर्ती क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के प्रयास हो रहे हैं. अगर ऐसा होता रहा तो यह सरहदी इलाके के लिए ठीक नहीं है, इसके लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. नेताओं ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिले में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा जिनकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.