राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गोल्ड मेडल जीत राजू पहुंचे बाड़मेर...ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद बाड़मेर पहुंचे छात्र राजू सिंह का लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान राजू ने कहा कि परिजनों और समाज के हौसले के कारण ये मुकाम हासिल हो सका है.

By

Published : Sep 7, 2021, 6:13 PM IST

बाड़मेर.यूथ ट्रेडिशनल एसोसिएशन गेम्स 2021 में नेशनल स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद घर लौटे 12वीं के छात्र राजू सिंह का लोगों ने स्वागत किया. राजू सिंह जिले के बायतु विधानसभा के अकड़ गांव के सरकारी स्कूल की 12वीं क्लास में पढ़ता है.

राजू के पिता मूल सिंह राठौड़ का निधन होने के बाद मां कमला कंवर और भाई राम सिंह ने हौसला बुलंद किया. जिसके चलते राजू सिंह ने मेहनत करते हुए नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस उपलब्धि के बाद राजू का नवंबर महीने में नेपाल में होने वाले इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है.

पढ़ें: पदकों की झड़ी का असरः सवाई मानसिंह स्टेडियम में बढ़ी खिलाड़ियों की संख्या...पर सुविधाओं की कमी तोड़ रहा मनोबल

राजू के बाड़मेर पहुंचने पर लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इस दौरान राजू ने कहा कि यह कड़ी मेहनत का नतीजा है.जिस तरीके से परिवार और समाज के लोगों ने हमेशा हौसला दिया उसी के कारण आज ये मुकाम हासिल कर पाया हूं. उन्होंने कहा कि आगे भी बाड़मेर का नाम इसी तरह से रोशन करता रहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details