बाड़मेर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जहां तेजी से संक्रमण फैल रहा है, जिसकी वजह से जिला अस्पताल के बेड पूरी तरह से फुल हो चुके हैं. वहीं प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. वहीं अब भामाशाह स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आकर मदद कर रही है. राजपूत समाज की ओर से राणी रूपा देव संस्थान में 30 बेड का आइसोलेट सेंटर की शुरुआत स्थानीय विधायक मेवाराम जैन और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई के द्वारा की गई. इस दौरान भामाशाह जोगेंद्र सिंह चौहान किशोर सिंह कानोड़, महावीर सिंह रघुवीर सिंह तामलोर समेत कई राजपूत समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे.
राजपूत समाज की ओर से एक पहल करते हुए बाड़मेर जिला मुख्यालय के गेहूं रोड स्थित राणी रूपा देव संस्थान में समाज के कोविड-19 मरीजों के लिए 30 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. यहां पर ऑक्सीजन से लेकर खाने-पीने और ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है. गुरुवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई की मौजूदगी में इसकी शुरुआत की गई. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राजपूत समाज के इस पहल की सराहना करते हुए अपनी ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जिस तरह से कोविड-19 के मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में राजपूत समाज की यह पहल सराहनीय है. इससे दूरदराज गांव से आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी. साथ ही विधायक मेवाराम जैन ने आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.