राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राठौड़ का पीसीसी चीफ पर बड़ा आरोप, कहा-कटारा की मेहरबानी से डोटासरा का कुनबा बना RAS - राठौड़ का पीसीसी चीफ पर बड़ा आरोप

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पूरा कुनबा बाबूलाल कटारा की मेहरबानी से आरएएस बन गया. इसकी जांच होनी चाहिए.

Rajendra Rathore targets Dotasra in paper leak case
राठौड़ का पीसीसी चीफ पर बड़ा आरोप, कहा-कटारा की मेहरबानी से डोटासरा का कुनबा बना आरएएस

By

Published : Apr 19, 2023, 9:56 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 12:05 AM IST

राजेंद्र राठौड़ ने गोविंद सिंह डोटासरा पर लगाया बड़ा आरोप

बालोतरा (बाड़मेर). भाजपा के जनाक्रोश महाघेराव व जनसभा में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का पूरा कुनबा आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा की मेहरबानी से आरएएस बन गया. इसकी जांच होनी चाहिए.

राठौड़ ने सेकंड ग्रेड पेपर भर्ती लीक मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के पकड़े जाने पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और उनके परिवार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कटारा की मेहरबानी से ही डोटासरा का पूरा कुनबा RAS बन गया. कटारा ने ही RAS का पेपर डोटासरा के परिवार को देकर पुत्र-पुत्रवधू सहित अन्य लोगों को RAS की नौकरी दिलाई. इसकी जांच होनी चाहिए.

पढ़ेंःपेपर लीक मामले में आरपीएससी सदस्य का नाम सामने आने पर सियासत, बीजेपी ने की एंटी चीटिंग एक्ट में कार्रवाई की मांग

राठौड़ ने कहा कि इस सरकार ने किसानों के अरमानों को लूट लिया. आज जिन किसानों ने राष्ट्रीयकृत बैंकों से कर्जा लिया, उनका एक भी रुपया माफ नहीं हुआ. जिस सचिन पायलट ने अपने साइन से गहलोत जी को टिकट दी थी. पायलट को गहलोत ने निकम्मा, नकारा कहा. यह भी कहा कि इसकी रगड़ाई नहीं हुई. अब जनता ने इस सरकार की रगड़ाई करने का मानस बना लिया है.

पढ़ेंःगोविंद सिंह डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ पर कसा तंज, बुढ़ापे में हुई है उनकी राजनीतिक शादी

राठौड़ ने कहा कि मैं लंबे समय से राजनीती में हूं. मैं उनके चेहरों के गुस्से को देखकर कह सकता हूं कि सरकार की विदाई ऐसी होगी, जो पहले किसी की नहीं हुई. जनसभा में राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में अशोक गहलोत ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री नंबर वन हूं. लेकिन चुनाव के बाद सरकार आई तो मिनी बस जितनी सवारियां ही बची थी. अब सरकार के मंत्री खुद कह रहे हैं कि एक फॉच्यूर्नर में आए जितने लोग ही जितेंगे. अब तो मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने भी कह दिया कि दो पहिया सवारी जितने ही लोग जीतेंगे.

पढ़ेंःजन्मदिन पर नेता प्रतिपक्ष पहुंचे विराटनगर, बोले- आने वाले चुनाव में कुराज का अंत तय

राठौड़ ने कहा कि राजधानी में सरकार की रायशुमारी चल रही है. इसमें जो बात निकलकर आई कि सीनियर विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि सारी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. वहीं पूर्व मंत्री भरत सिंह ने कहा कि इनके सामने अब कोई बात कहने का कोई मतलब नहीं है. सरकार के मुखिया का और भ्रष्ट मंत्रियों का गठजोड़ इस प्रकार का है. सरकार में बैठे लोग बात सुनने को तैयार नहीं हैं.

जनाक्रोश महाघेराव में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, जालोर सांसद देवजी पटेल, विधायक हमीरसिंह भायल, आहोर विधायक नारायण सिंह देवल, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, भाजपा प्रदेश मंत्री के के विश्नोई, बालोतरा भाजपा जिलाध्यक्ष बाबू सिंह राजगुरु सहित बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे है. इसके बाद भगतसिंह सभा स्थल से उपखण्ड कार्यालय रैली के साथ पहुंचे. जहां एसडीएम विवेक व्यास को ज्ञापन सौंपा.

Last Updated : Apr 20, 2023, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details