बाड़मेर. जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया अपनी एक दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर पहुंचे. यहां उन्होंने जनजाति समुदाय से जुड़े लोगों तक राज्य सरकार की योजनाओं के सीधे जुड़ाव के साथ आम जनता तक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिकाधिक लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके.
इससे पूर्व वे अपने तय कार्यक्रमों से अलग जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गेहूं गांव में जनजाति के भील परिवारों से मिलकर उनके आर्थिक उन्नयन पर चर्चा की. इसके बाद बाड़मेर जिला मुख्यालय के करीब बनने वाले जनजाति बालिका छात्रावास के प्रस्तावित निर्माण स्थल का अवलोकन भी किया. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जनजाति योजनाओं की समीक्षा की. कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने जिले भर में चल रही राज्य सरकार की जनजाति योजनाओं की समीक्षा करते हुए इसके प्रभावी मॉनिटरिंग की बात कहते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को इसकी समय-समय पर समीक्षा करने के निर्देश दिए.