बाड़मेर.राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु के मिठिया तला ग्राम पंचायत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के साथ बैठक लेकर कोविड प्रबंधनों की समीक्षा की. उन्होंने राजकीय महाविद्यालय बायतु एवं सांभरा में संचालित कोविड केयर सेंटर तथा कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर यहां चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. राजस्व मंत्री चौधरी ने शुक्रवार को मीठिया तला ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों से संवाद कर कोरोना के प्रति जागरूकता एवं सतर्कता पर विशेष ध्यान देने की बात कही.
उन्होंने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए क्षेत्र में लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए प्रेरित करने को कहा. उन्होनें कमेटी के सदस्यों से डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी एवं बुखार जैसे प्रारम्भिक लक्षणों वाले लोगों को चयनित कर उन्हें होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए. उन्होंने उक्त समस्त लोगों को मेडिकल किट वितरित कर दवाइयों को लेने का तरीका समझाने को कहा. इलाके में डोर टू डोर सर्वे, आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों का चयन, मेडिकल किट वितरण, टीकाकरण इत्यादि कार्य सक्रिय रहकर करने के निर्देश दिए.