राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कब खत्म होगी कांग्रेस की गुटबाजीः बाड़मेर के एक कार्यक्रम से हेमाराम चौधरी नदारद, गहलोत खेमा दिखा एकजुट

राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर से गुटबाजी देखने को मिली है. बाड़मेर में एक कार्यक्रम के दौरान गहलोत खेमा तो एक जुट नजर आया, लेकिन पायलट गुट के हेमाराम चौधरी कार्यक्रम से नदारद दिखे.

हरीश चौधरी ने किया शिलान्यास, Rajasthan News
हरीश चौधरी ने किया शिलान्यास

By

Published : Jul 15, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 8:25 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान में कांग्रेस की उठापटक के बीच अब जिले में कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान भी गुटबाजी साफ तौर पर नजर आ रही है. राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के सभागार के शिलान्यास के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों में से तीन विधायक और एक मंत्री तो साथ में नजर आए, लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी और मदन प्रजापत के नदारद होना चर्चा का विषय बन गया.

जिला परिषद की ओर से जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के सभागार का शिलान्यास का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के सभी विधायकों और जिला परिषद के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन इस कार्यक्रम में पायलट गुट से विधायक हेमाराम चौधरी और पचपदरा से कांग्रेस की विधायक मदन प्रजापत नजर नहीं आए. वहीं, मंत्री हरीश चौधरी, कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, शिव विधायक अमीन खान एक साथ नजर आए.

कब खत्म होगी कांग्रेस की गुटबाजी?

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिला परिषद के सभागार का शिलान्यास किया. इसके बाद चौधरी ने जिला प्रमुख कार्यालय का भी शुभारंभ किया. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ जिला परिषद के सभागार का शिलान्यास किया. इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर में नया सभागार बनने से जिला परिषद की बैठक आयोजन में सहूलियत होगी.

यह भी पढ़ेंः'संघ और BJP की वजह से देश में जनसंख्या विस्फोट, इंदिरा जी तो 1975 में ही बना देती जनसंख्या नियंत्रण कानून'

वहीं, श्रीगंगानगर के सादुलशहर से विधायक जगदीश जांगिड़ ने कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घरते हुए कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले कई बड़े-बड़े वादे किए थे कि देश में महंगाई कम करेंगे, लेकिन सत्ता में आने के बाद से लगातार पेट्रोल डीजल गैस के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, जहां से में विधायक हूं वहां तो हिंदुस्तान का सबसे महंगा पेट्रोल मिल रहा है.

बता दें कि जांगिड़ समाज के छात्रावास उद्घाटन समारोह में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भी भाग लिया. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने छात्रावास में हॉल निर्माण के लिए 10 लाख की घोषणा की.

Last Updated : Jul 15, 2021, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details