बाड़मेर. राजस्थान में कांग्रेस की उठापटक के बीच अब जिले में कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान भी गुटबाजी साफ तौर पर नजर आ रही है. राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के सभागार के शिलान्यास के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों में से तीन विधायक और एक मंत्री तो साथ में नजर आए, लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी और मदन प्रजापत के नदारद होना चर्चा का विषय बन गया.
जिला परिषद की ओर से जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के सभागार का शिलान्यास का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के सभी विधायकों और जिला परिषद के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन इस कार्यक्रम में पायलट गुट से विधायक हेमाराम चौधरी और पचपदरा से कांग्रेस की विधायक मदन प्रजापत नजर नहीं आए. वहीं, मंत्री हरीश चौधरी, कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, शिव विधायक अमीन खान एक साथ नजर आए.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिला परिषद के सभागार का शिलान्यास किया. इसके बाद चौधरी ने जिला प्रमुख कार्यालय का भी शुभारंभ किया. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ जिला परिषद के सभागार का शिलान्यास किया. इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर में नया सभागार बनने से जिला परिषद की बैठक आयोजन में सहूलियत होगी.