राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics: तीसरा मोर्चा तैयार करने में जुटे देवी सिंह भाटी, कहा- वसुंधरा को किनारे करके नए चेहरे ला रहे, जिन्हें कोई नहीं जानता

पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी रविवार को बाड़मेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोग स्थानीय मुद्दे ओर चेहरा देखना चाहते हैं, लेकिन भाजपा वसुंधरा को किनारे करके नए चेहरे ला रही है.

EX Minister Devi Singh Bhati
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी

By

Published : Aug 6, 2023, 9:33 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 9:59 PM IST

पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी

बाड़मेर.बीकानेर के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी इन दिनों तीसरा मोर्चा तैयार करने में जुटे हुए हैं. इसको लेकर वह लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी बाड़मेर के दौरे पर पहुंचे.

तीसरा मोर्चा खड़ा करेंगे : इस दौरान मीडिया से बात करते हुए देवी सिंह भाटी ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को किनारे करके नए लोगों आगे ला रहे हैं, जिनको जिले में भी कोई नही जानता हैं, इसलिए इस निर्णय और संकेत का विरोध करने के लिए पूरे प्रदेश के जिलों के दौरे पर निकले हैं. उन्होंने कहा कि अभी मारवाड़ के जिलों के दौरे पर है, इसके बाद अन्य जिलों में जाएंगे और तीसरा मोर्चा खड़ा करेंगे.

पढ़ें. Rajasthan Politics : पूर्व मंत्री भाटी कर रहे तीसरे मोर्चे की तलाश, बोले- कांग्रेस की गारंटियां बेअसर, बिना वसुंधरा भाजपा भी होगी पस्त

भाजपा का केंद्रीयकारण हो रहा है : पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि भाजपा का केंद्रीयकरण धीरे-धीरे हो रहा है. प्रधानमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे तो स्थानीय की बात कहां होगी. भाटी ने कहा कि लोग तो स्थानीय मुद्दे ओर चेहरा देखना चाहते हैं, उसी के कारण तो अलग-अलग प्रदेश हाथ से जा रहे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पार्टी को मुश्किल से सींचा है. भाटी ने उदाहरण देते हुए कहा कि बीकानेर में भाजपा एक सीट भी नही लाती थी और जमानत जब्त हो जाती थी, बीकानेर जिले और संभाग में भाजपा को खड़ा किया.

राजे ने लोगों का विश्वास जीता है : एक सवाल के जवाब में देवी सिंह भाटी ने कहा कि मैं सही आवाज उठा रहा हूं और इसमें लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. भाटी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बिना किसी तय कार्यक्रम के प्रदेश में कहीं आ जाती हैं तो वहां हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ जुट जाती है. दूसरी ओर प्रदेश के नेताओं के बुलाने पर भी लोग नहीं पहुंचते हैं. वसुंधरा राजे ने लोगों का विश्वास जीता है. भाटी ने भाजपा के 'नहीं सहेगा राजस्थान और आक्रोश रैली' के कार्यक्रम को लेकर भी तंज कसा.

पढ़ें. Rajasthan Politics : सीएम गहलोत के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- अन्य राज्यों की जगह राजस्थान की चिंता करें

राजे को कमान तभी जाऊंगा भाजपा में :पार्टी में घर वापसी को लेकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि पार्टी ज्वाइन करने के लिए मैंने कभी नहीं कहा, बल्कि मैंने खुद पार्टी छोड़ी है. भाटी ने कहा कि उनको (वसुंधरा राजे) को कमान दो तब हम पार्टी में आ सकते हैं, वरना हम पार्टी में आने वाले नहीं हैं. भाटी ने कहा कि हनुमान बेनीवाल से ताल्लुकात अलग जगह है पर उनकी पार्टी की क्या सोच है, इस पर अभी चर्चा भी नहीं की है. उन्होंने कहा कि रही बात गठबंधन की तो यह आने वाले समय बताएगा. भाटी ने अपने अंदाज में कहा कि रण में किया प्रस्थान फिर हार क्या और जीत क्या?

Last Updated : Aug 6, 2023, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details