बाड़मेर.आम जनता को परेशान करने वाले पुलिस कर्मी और पुलिस अधिकारियों की अब खैर नहीं. जिले में पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों के विरुद्ध लागातार मिल रही शिकायतों के संबंध में राजस्थान पुलिस ने एक पहल की है. दरअसल राजस्थान पुलिस में लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही है. इन्हीं शिकायतों को लेकर व्हाट्सएप नंबर, ईमेल आईडी और शिकायत पेटी की शुरुआत कि गई. इसकी पहल बाड़मेर जिले से की गई है.
वहीं पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखने के साथ संबंधित कर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. रिस्टोर अपराध में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने बाड़मेर जिले में विशेष शुरुआत की गई है.
पढ़ेंः रफ्तार का कहरः बाड़मेर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल
राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर से सभी जिलों को आदेश जारी किया गया था कि पुलिस के कोई भी जवान या अधिकारी किसी आम जन को परेशान कर रहा है या किसी अपराध या भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं तो उसकी गुप्त रूप से पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर सकते हैं. उसके लिए सभी जिला मुख्यालयों के पुलिस अधीक्षकों को व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई है. इसके अलावा परिवादी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे अलग से शिकायत पेटी में शिकायत पत्र भी डाल सकते हैं.
पढ़ेंः बाड़मेरः कारों की भिड़ंत में कांस्टेबल सहित दो की मौत, न्याययिक मजिस्ट्रेट को आई मामूली चोट
इस पहल की शुरुआत करते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा कि अब आमजन किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ गुप्त शिकायत कर सकते हैं. जिसकी जांच मेरे ओर से की जाएगी. जिसके लिए बकायदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे शिकायत पेटी भी लगाई गई है. जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाने के लिए आमजन की सुविधाओं के लिए पुलिस विभाग की ओर से व्हाट्सएप नंबर 8764504201 और इमेल आईडी- bmrgupt@gmail.comकी शुरुआत की गई है.