राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः राजस्थान पुलिस अंतर रेंज राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज - Barmer police sports news

बाड़मेर में आयोजित हुई राजस्थान पुलिस अंतर रेंज राज्य स्तरीय एथलेटिक्स 'पुरुष या महिला' क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2019. जिला कलेक्टर के हाथों हुआ शुभ आर्भ. खिलाड़ियों में खुशी...

Launch of cross country competition 2019

By

Published : Aug 20, 2019, 3:54 PM IST

बाड़मेर.मंगलवार को बाड़मेर में राजस्थान पुलिस अंतर रेंज राज्य स्तरीय एथलेटिक्स 'पुरुष व महिला क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2019 का शुभारंभ बाड़मेर की पुलिस लाइन में जिला कलेक्टर के आथित्य में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत अथितियों जे स्वागत से हुई उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा खिलाड़ियों का परिचय करवाया गया. इस दौरान बाड़मेर पुलिस द्वारा बेंड धुन व मार्च पास्ट किया गया.

अंतर रेंज राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

यह भी पढ़ें-बाड़मेर: मरूगंगा के जलस्तर में आई कमी, प्रशासन ने ली राहत की सांस


प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा करते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों के पालन के साथ साथ खेल भी खेलना चाहिए जिससे तनाव कम होता है साथ ही सभी अच्छे तरीके से खेले. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे साथी जिस प्रकार कानून व्यवस्था सम्भालने में और आमजन की सुरक्षा में कार्य करते है. उसी प्रकार से खेल में अपना दमखम दिखाए. खेल से तनाव कम होता है. इसलिए जीवन मे खेल भी जरूरी है. जिला कलेक्टर ने 'सौ मीटर' दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें- सात दिवसीय महिला योग शिविर के समापन के दिन भी दिखा महिलाओं मे उत्साह


इस खेल कूद प्रतियोगिता में अजमेर रेंज, जोधपुर रेंज, जयपुर रेंज, जयपुर आयुक्तालय, उदयपुर रेंज, बीकानेर रेंज, कोटा रेंज, भरतपुर रेंज,आरएसी रेंज, की टीमें भाग ले रही है. जिसमे खेल लम्बी दौड़, ऊंची कूद, बाधा दौड़ सहित कई प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा रतन लाल भार्गव, एयर फोर्स, आर्मी के अधिकारी गण, जिला बाड़मेर के समस्त वृताधिकारीगण समस्त थानाधिकारी गण वह अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details