जोधपुर.आज बिपरजॉय तूफान मारवाड में दस्तक देगा. हालांकि इसका असर गुरुवार शाम से ही बाड़मेर और जालौर में नजर आने लगा था. तूफान के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने एसडीआरएफ की 11 टीमें संभाग भर में तैनात कर दिया है. देर शाम को एसडीआरएफ के एएसपी लोकेश सोनवाल जोधपुर पहुंचे उन्होंने बताया कि खासतौर से जोधपुर जालौर और बाड़मेर में विशेष निगरानी के आदेश दे दिए गए हैं.
एसडीआरएफ की टीमों को भी पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है. पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों में तैनात की गई है. इसमें पाली में दो, जालौर में तीन, सिरोही में दो बाड़मेर में दो जोधपुर और जैसलमेर में टीमें कंपनी तैनात की गई है. प्रत्येक टीम में एक प्रभारी और नौ जवान शामिल हैं. किसी भी विकट परिस्थिति में एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम तुरंत सहायता के लिए पहुंचेगी.