राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिपरजॉय से मुकाबला के लिए जोधपुर, जालौर और बाड़मेर में एसडीआरएफ की 11 टीमें तैनात - SDRF ASP lokesh Sonwal news today

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को देखते हुए पुलिस ने जोधपुर, जालौर और बाड़मेर में एसडीआरएफ की 11 टीमें तैनात कर दी गई है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वे पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग दें.

लोकेश सोनवाल, एएसपी  एसडीआरएफ
लोकेश सोनवाल, एएसपी एसडीआरएफ

By

Published : Jun 16, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 8:53 AM IST

एसडीआरएफ के एएसपी लोकेश सोनवाल जोधपुर पहुंचे

जोधपुर.आज बिपरजॉय तूफान मारवाड में दस्तक देगा. हालांकि इसका असर गुरुवार शाम से ही बाड़मेर और जालौर में नजर आने लगा था. तूफान के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने एसडीआरएफ की 11 टीमें संभाग भर में तैनात कर दिया है. देर शाम को एसडीआरएफ के एएसपी लोकेश सोनवाल जोधपुर पहुंचे उन्होंने बताया कि खासतौर से जोधपुर जालौर और बाड़मेर में विशेष निगरानी के आदेश दे दिए गए हैं.

एसडीआरएफ की टीमों को भी पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है. पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों में तैनात की गई है. इसमें पाली में दो, जालौर में तीन, सिरोही में दो बाड़मेर में दो जोधपुर और जैसलमेर में टीमें कंपनी तैनात की गई है. प्रत्येक टीम में एक प्रभारी और नौ जवान शामिल हैं. किसी भी विकट परिस्थिति में एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम तुरंत सहायता के लिए पहुंचेगी.

जिले भर में व्यापक सतर्कता के निर्देश :इधर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर जिले भर में उपखण्ड़ अधिकारियों ने गुरुवार को बैठक लेकर सभी स्तरों के अघिकारियों को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनज़र सतर्कता बरतने और सावधानियों को अपनाने के निर्देश दिए. साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की है. विभिन्न विभागों और जिले भर में विभिन्न कार्यालयों में नियंत्रण कक्षों की स्थापना की गई है. किसी भी प्रकार की समस्या होने तथा जानकारी के लिए इनसे सम्पर्क किया जा सकता है. जिला मुख्यालय पर 02912650519 कंट्रोल रूम का नंबर है.

पढ़ें Cyclone Biparjoy: राजस्थान में भी तूफान का असर, बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी

Last Updated : Jun 16, 2023, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details