राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में बगावत : कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान की शिव से टिकट कटने पर भड़के युवा, इस बड़े नेता ने किया इस्तीफे का एलान - Sheo Vidhan Sabha Chunav 2023

Rajasthan Election 2023, कांग्रेस की चौथी सूची जारी होने के बाद राजस्थान के बाड़मेर में बगावत देखने को मिल रहा है. जिला अध्यक्ष फतेह खान की टिकट कटने से भड़के युवा सड़कों पर उतर गए और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

Congress Fourth List
बाड़मेर में बगावत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2023, 7:30 AM IST

बाड़मेर. जिले की शिव विधानसभा सीट पर विधायक अमीन खान और कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष दोनों टिकट की मांग कर रहे थे. कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी चौथी सूची में पार्टी ने लगातार 10वीं बार अमीन खान पर भरोसा जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह खान की टिकट कटने से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. मंगलवार रात्रि को बाड़मेर शहर के सिणधरी चौराहे पर शहीद सर्कल के पास युवाओं ने नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रायचंद ने कहा कि अमीन खान से कोई नाराजगी नहीं है. हमारी नाराजगी पार्टी से है, क्योंकि 34 साल से मूल रूप से कांग्रेस पार्टी के लिए फतेह खान संघर्ष कर रहा है. उन्होंने कहा कि अमीन खान पिछले 3 चुनाव से यही बोल रहे हैं कि यह मेरा लास्ट चुनाव है और हर चुनाव में तैयार हो जाते हैं. हर बार फतेह खान और युवाओ ने उनका साथ दिया. उन्होंने शिव विधायक अमीन खान के कार्यकाल को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि फतेह खान पीछले 3 सालों से लगातार क्षेत्र के लोगों के बीच रहे और लगातार पैरवी की. उनकी टिकट कटने से युवाओं में नाराजगी है. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने फतेह खान के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा की घोषणा की. उन्होंने कहा कि फतेह खान के 34 सालों के संघर्ष के बावजूद भी उन्हें पार्टी ने टिकट ना देकर 84 साल के अमीन खान को दिया है. ऐसे में इस पार्टी में हमारा भविष्य नजर नहीं आ रहा है.

पढ़ें :अमीन खान का बड़ा बयान, बोले- इस सीट पर नहीं जीत सकता है मेरे अलावा कोई और मुसलमान, 40 हजार वोटों से हारेगा

अमीन खान और फतेह खान के बीच टिकट को लेकर तकरार : शिव के मौजूदा विधायक 84 वर्षीय अमीन खान फिर से चुनाव मैदान में उतरने के लिए लगातार टिकट की मांग को लेकर जयपुर से दिल्ली तक के चक्कर काट रहे थे. वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान भी शिव से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. अमीन खान और फतेह खान के बीच लंबे समय से तकरार देखने को मिल रही है. अमीन खान ने फतेह खान को लेकर कई तरह की बातें भी की, लेकिन फतेह खान ने अमीन खान पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचते रहे. हालांकि, बीते दिनों फतेह खान ने शिव में एक बड़ा सम्मेलन कर शक्ति प्रदर्शन किया था, लेकिन टिकट लाने में अमीन खान बाजी मार गए.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 34 साल से कांग्रेस की सेवा कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि अमीन खान को 10वीं बार टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. कार्यकर्ता के साथ बातचीत कर उचित निर्णय लिया जाएगा.

पढ़ें :Rajasthan : कांग्रेस की 5वीं सूची जारी, 5 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, अब तक 156 उम्मीदवारों की हुई घोषणा

आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमीन खान 10वीं बार लगातार शिव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अमीन खान की 9 चुनाव में पांच बार जीत हासिल हुई, जबकि चार चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अब पार्टी ने 10वीं बार उनपर भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details