बाड़मेर.पंजाब के कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने राज्य गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है. चौधरी मंगलवार को बाड़मेर के दौरे पर थे, जहां देर रात सर्किट हाउस में वो मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार से बालोतरा को जिला और बाड़मेर को संभाग बनाने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इसकी घोषणा की जाए. बजट से पहले चौधरी की इस मांग से सीएम गहलोत की परेशानी बढ़ सकती है, क्योंकि इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं. हाल के दिनों की बात की जाए तो हरीश चौधरी लगातार सीएम गहलोत के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं. ऐसे में अब इस बयान के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
हरीश चौधरी ने कहा कि यह उनकी मांग नहीं, बल्कि गुडामालानी, सिवाना, पचपदरा और बायतु विधानसभा के लोगों की भावना है. साथ यह प्रशासनिक तौर पर भी जायज है. उन्होंने आगे कहा कि चार जिलों से राजस्थान में संभाग मुख्यालय बने हैं. ऐसे में जो भी लोग विवाद करना चाहते हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि वो विवाद न करें. उन्होंने कहा कि इसमें कौन से क्षेत्र शामिल होंगे या फिर कहां प्रशासनिक कार्यालय बनेंगे इस पर फिलहाल सवाल नहीं है, क्योंकि हम जनता के प्रतिनिधि है, न कि भू-माफिया के एजेंट.