बाड़मेर.राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बाड़मेर में रविवार को 10 कौओं की संदिग्ध मौत हुई है. आशंका जताई जा रही है कि कौओं की मौत बर्ड फ्लू से हुई है. सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत कौओं के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे.
बाड़मेर में सार्वजनिक श्मशान घाट में रविवार को 10 कौए मरे हुए पड़े थे. जिसके बाद श्मशान घाट में काम करने वाले लोगों ने पशु चिकित्सालय को इसकी जानकारी दी. श्मशान घाट समिति के भैरूलाल फुलवरिया ने बताया कि सूचना देने के 1 घंटे बाद भी कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों ने बताया कि पास ही में पार्क भी है. जिसके चलते लोग काफी दहशत में हैं.
पढ़ें:झालावाड़ में बर्ड फ्लू का कहरः पहली बार 3 कबूतरों की मौत, मृत पक्षियों की संख्या हुई 339