बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को देश की सबसे बड़ी 101 मीटर लंबी मतदाता जागरूकता फड़ के जरिए चुनाव के दौरान मतदान करने का संदेश दिया गया. मतदाता जागरूकता फड़ आमजन के लिए चर्चा विषय रही. मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत जिला मुख्यालय बाड़मेर पर गांधी चौक से 101 मीटर लंबी मतदाता जागरूकता फड़ के साथ स्टेशन रोड, अहिंसा चौराहा, विवेकानंद सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट तक मतदान का संदेश दिया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने मतदाता जागरूकता संबंधित गतिविधियों से अवगत करवाते हुए मजबूत लोकतंत्र के लिए मताधिकार करने का आह्वान किया. इससे पहले जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने मतदाता जागरूकता फड़ के साथ जागरूकता रैली को स्थानीय गांधी चौक से रवाना किया. रैली के दौरान 101 मीटर लम्बी फड़ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. इसमें मतदाता जागरूकता को लेकर स्लोगन, मतदान करने की तारीख,निर्वाचन आयोग के एप और अन्य जानकारी को लिखा गया है.