बाड़मेर. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने रविवार को 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा विधायक मेवाराम जैन पर एक बार फिर भरोसा जताया है.
समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर: मेवाराम जैन को टिकट मिलने के बाद से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. मेवाराम जैन को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक मेवाराम जैन ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को एक बार फिर से भरोसा जताने पर आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि तीन बार विधायक बना और पार्टी ने चौथी बार फिर से भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को आगे ले जाने का प्रयास करूंगा.