बाड़मेर.कांग्रेस पार्टी से शिव विधानसभा सीट से 10वीं बार टिकट हासिल करने में सफल हुए दिग्गज नेता एवं विधायक अमीन खान बुधवार को बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान अमीन खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी टिकट को लेकर कोई नाराजगी नहीं है.
बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से 1980 से लगातार चुनाव लड़ रहे अमीन खान को इस बार टिकट के लिए पूरी ताकत झोंकनी पड़ी, क्योंकि इस बार टिकट के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान और प्रधान शम्मा बानो भी दावेदारी कर रहे थे. ऐसे में इस बार उनकी टिकट को लेकर पेच फंसा हुआ था. ऐसे में अमीन खान को इस बार टिकट के लिए जयपुर से दिल्ली डेरा डालना पड़ा. आखिरकार अमीन खान 10 वीं बार टिकट हासिल करने में कामयाब हुए. टिकट मिलने के बाद अमीन खान काफिले के साथ बाड़मेर पहुंचे.
पढ़ें. पार्टी ने नहीं दी टिकट, भवानी सिंह राजावत ने किया नामांकन, महेश आहूजा ने भी भरा पर्चा, दोनों का दावा- पार्टी देगी सिम्बल
टिकट को लेकर कोई विरोध नहींः मीडिया से बातचीत के दौरान अमीन खान ने कहा कि मेरी टिकट को लेकर कोई विरोध नहीं है. मेरी टिकट में लिए सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गौरव गोगोई और हरीश चौधरी ने साथ दिया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान की नाराजगी के सवाल पर कहा कि टिकट मांगना कोई गुनाह नहीं है और उन्हें मना लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि टिकट को लेकर दिल्ली तक चक्कर लगाना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि बिजली, सड़क, पानी सहित तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. इस दौरान पुराने चुनावों को याद करते हुए अमीन खान ने कहा कि पुराने जमाने में लोग वोट देने से प्रभावशाली लोगों से घबराते थे, लेकिन अब लोग वोट खुलकर वोट देते है. उन्होंने कहा कि वक्त के साथ अब चुनाव में खर्च भी बढ़ गए हैं. बता दें कि अमीन खान को कांग्रेस की ओर से 10वीं बार प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मंगलवार रात्रि को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था. समर्थकों ने टिकट पर पुनर्विचार की मांग की थी.