राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : अमीन खान और पदमाराम मेघवाल पर कांग्रेस ने फिर से जताया भरोसा, मानवेंद्र सिंह को सिवाना से उतारा मैदान में - बाड़मेर से कांग्रेस उम्मीदवार

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इसमें बाड़मेर जिले की शिव से मौजूदा विधायक अमीन खान, चौहटन से विधायक पदमाराम मेगवाल और मानवेंद्र सिंह जसोल को कांग्रेस पार्टी ने सिवाना से प्रत्याशी बनाया है.

Congress Candidates from barmer
बाड़मेर से कांग्रेस उम्मीदवार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2023, 10:30 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 8:30 AM IST

बाड़मेर.विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कई बैठकों के बाद मंगलवार शाम को अपनेप्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की है. इस सूची में बात करें बाड़मेर जिले की तो शिव से मौजूदा विधायक अमीन खान और चौहटन से विधायक पदमाराम मेगवाल पर कांग्रेस पार्टी ने फिर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. वहीं, जैसलमेर से टिकट की मांग कर रहे मानवेंद्र सिंह जसोल को कांग्रेस पार्टी ने सिवाना से प्रत्याशी बनाकर सबको चौंका दिया है.

10वीं बार अमीन खान पर जताया भरोसा :जिले की शिव विधानसभा सीट पर विधायक अमीन खान के अलावा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान और प्रधान शम्मा बानो टिकट की मांग कर रहे थे. कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक अमीन खान पर 10वीं बार भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. विधानसभा चुनाव 1980 में अमीन खान पहली बार विधायक बने थे और उसके बाद से लगाकर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने साल 2018 के चुनाव में जीत कर 5वीं बार विधायकी हासिल की, जबकि 4 चुनावो में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा. वहीं, कांग्रेस ने 84 साल की उम्र में अमीन खान को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि भाजपा इस सीट पर अब तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है.

पढ़ें. Rajasthan Election 2023 : बसेड़ी से खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट कटा, संजय जाटव को बनाया प्रत्याशी

लंबी अटकलों के बाद पदमाराम मेगवाल पर मुहर :चौहटन विधानसभा सीट पर लंबी अटकलों के बाद मौजूदा विधायक पदमाराम मेगवाल के नाम पर मुहर लगी है. कांग्रेस पार्टी ने लगातार पदमाराम मेगवाल पर चौथी बार भरोसा जताया है. पदमाराम मेगवाल वर्ष 2008 और 2018 का विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने, जबकि 2013 के चुनाव में उन्हें हार का सामान करना पड़ा था. टिकट मिलने के बाद पदमाराम मेगवाल ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया. वहीं, इस सीट पर भाजपा ने पूर्व जिला अध्यक्ष आदूराम मेघवाल को प्रत्याशी बनाया है.

जैसलमेर सीट पर तैयारी, सिवाना से प्रत्याशी : मानवेंद्र सिंह जसोल जैसलमेर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें सिवाना से टिकट देकर सबको चौंका दिया है. साल 2018 के चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए मानवेंद्र सिंह जसोल पर कांग्रेस पार्टी ने दूसरी बार भरोसा जताते हुए उन्हें सिवाना से प्रत्याशी बनाया है. मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस की टिकट पर 2018 का चुनाव झालरापाटन से तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने लड़ा था, हालांकि यह चुनाव मानवेंद्र सिंह हार गए थे. इस सीट पर भाजपा ने मौजूदा विधायक हमीर सिंह भायल को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Last Updated : Nov 1, 2023, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details