राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर के सिवाना में जमकर बरसे मेघा, कहीं खुशी तो कहीं दिखी निराशा - सिवाना बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर के सिवाना इलाके में शुक्रवार को करीब डेढ़ घंटे तक जमकर मेघा बरसे जिससे कई स्थानों पर किसानों के चेहरे खिले तो कई स्थानों पर फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हुई.

siwana barmer news , सिवाना में बारिश

By

Published : Sep 27, 2019, 11:40 PM IST

सिवाना(बाड़मेर).प्रदेश भर में मानसून के आखिर में कई जगहों पर अच्छी बारिश की खबरें आ रही हैं, तो वहीं सिवाना क्षेत्र में भी शुक्रवार को जमकर मेघा बरसे.

मानसून के आखिर में हुई बारिश ने किसानों के लिए क्षेत्र में पक्की हुई मूंग, बाजरे, तिलहन सहित अन्य फसलों पर समस्या बरपा दिया है. सिवाना उपखंड के समदड़ी क्षेत्र में भी करीब 1:40 बजे से शुरू हुई जोरदार मूसलाधार बारिश जो करीब 1 घंटे से अधिक समय तक जमकर बरसी, वहीं तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से पक्की हुई फसलों में नुकसान पहुंचने के समाचार हैं.

बाड़मेर के सिवाना में जमकर बरसे मेघा

पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई...दो यात्रियों से बरामद की 43.50 लाख की विदेशी मुद्रा

क्षेत्र के कुछ भागों में अच्छी बारिश होने से किसानों के लिए लाभदायक भी माना जा रहा है. तो वहीं तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से खेतों में खड़ी फसलों में पानी भरे जाने की सूचना है तो वहीं कई जगहों पर भारी नुकसान भी हुआ है.

सिवाना क्षेत्र में भी झमाझम तेज हवाओं व बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बादल बरसते रहे. किसानों की मानें तो औसतन बारिश किसानों के लिए नुकसानदायक ही साबित होगी, जिससें किसानों के लिए कहीं खुशी तो कहीं गम के समाचार रहे हैं. वही सिवाना तहसील मुख्यालय से मिली जानकारी अनुसार 66 mm बारिश दर्ज हुई है तो वहीं समदड़ी मुख्यालय पर 47mm बारिश दर्ज हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details