राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर पहुंचे डीआरएम, रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बाड़मेर में सोमवार को उत्तर पश्चिम जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के चारों तरफ घूम कर पार्सल घर की व्यवस्थाएं, टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म, चिकित्सालय, आरपीएफ और जीआरपी थाना समेत पूरे परिसर का निरीक्षण किया.

रेल प्रबंधक आशुतोष पंत, barmer latest news
रेल प्रबंधक आशुतोष पंत पहुंचे बाड़मेर रेलवे स्टेशन

By

Published : Jan 27, 2020, 11:31 PM IST

बाड़मेर. उत्तर पश्चिम जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत सोमवार को बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ जवानों के साथ रेलवे स्टेशन के चारों तरफ घूम कर व्यवस्थाएं देखी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

रेल प्रबंधक आशुतोष पंत पहुंचे बाड़मेर रेलवे स्टेशन

उत्तर पश्चिम जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत सोमवार को स्पेशल ट्रेन से बाड़मेर पहुंचे. यहां उन्होंने रेल्वे स्टेशन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. डीआरएम आशुतोष पंत ने रेलवे स्टेशन के सभी अनुभागों का व्यापक निरीक्षण किया. साथ ही डीआरएम ने कर्मचारियों और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को भी जांचा. पंत ने पार्सल घर की व्यवस्थाएं, टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म, चिकित्सालय, आरपीएफ और जीआरपी थाना समेत पूरे परिसर का निरीक्षण कर बाड़मेर रेलवे प्रबंधन और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें- टोल प्लाजा पर लूटी गई स्कॉर्पियो और चोरी हुई बोलेरो गाड़ी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने रेलवे स्टेशन कार्मिक क्वार्टर आरपीएफ, जीआरपीएफ थाने का निरीक्षण किया. पंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनका यह निरीक्षण न केवल बाड़मेर बल्कि लूणी से लेकर सभी स्टेशनों का किया गया है. उन्होंने बताया कि बाड़मेर रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को देखा गया यहां कोई खास कमी नजर नहीं आई व्यवस्थाएं संतोषजनक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details