बाड़मेर. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने सोमवार को बाड़मेर रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान कई मुद्दों पर अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उनके साथ जोधपुर रेल मंडल प्रबंधक आशुतोष पंत मौजूद रहे.
इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के बाड़मेर में रेल विस्तार सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की. पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बहुत जल्द बाड़मेर को रेल सुविधाओं की नई सौगातें मिलने वाली है.
पढ़ें:प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर बदली करवट, तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज
उन्होंने कहा कि रेल महाप्रबंधक से विभिन्न रेलों के बाड़मेर तक फेरे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही रेलवे की खाली जमीन पर पार्क स्थापित करने और कई अन्य कई मुद्दों पर लेकर बात हुई. आने वाले दिनों में बाड़मेर-जैसलमेर के लोगों को रेल सेवाओं में बड़ी सौगात मिलेगी.
GM आनंद प्रकाश ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश को बाड़मेर के स्थानीय लोगों ने बाड़मेर से मुंबई तक रेल सेवा शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि जन आकांक्षाओं को देखते हुए मुंबई-कोलकाता ट्रेन लिए प्रस्ताव भेजा है. उस संबंध में निर्णय टाइम टेबल कमेटी की बैठक होगा.