बाड़मेर.केंद्र सरकार के रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी के विरोध में बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को नॉर्थ वेस्टर्न एंप्लाइज यूनियन ने विरोध प्रदर्शन किया. बाड़मेर के रेलवे प्लेटफार्म पर रेल के आगमन पर यूनियन के कर्मचारियों ने हाथों में यूनियन का बैनर और तख्तियां लेकर रेलवे के निजीकरण का विरोध किया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने बताया कि रेलवे सहित धीरे-धीरे सरकार की ओर से सभी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है. जो कर्मचारी के हितों के साथ कठोर आघात है. आगे उन्होंने कहा कि इससे भविष्य में बेरोजगारी बढ़ेगी. कर्मचारियों की छटनी करने से रेलवे सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है. उन्होंने सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि सरकार की ओर से रेलवे को व्यापारिक दृष्टि से देखा जा रहा है जबकि इसे जन सुविधा के तौर पर देखा जाना चाहिए.