राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा : गांव की सरकार के मुखिया चुनने के लिए मतदान केंद्र पर लगी कतारें - बालोतरा में पंचायत चुनाव

बालोतरा में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 8 बजे से शुरू हो गया. क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी के बावजूद लोग उत्साह के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं.

बाड़मेर न्यूज, बालोतरा में पंचायत चुनाव, balotra news, panchayat election 2020
मतदान केंद्र पर लगी लंबी कतार

By

Published : Jan 17, 2020, 11:55 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर).पंचायती राज चुनाव को लेकर पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. बालोतरा में पहले चरण में 2 पंचायत समितियों में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. वहीं कड़ाके की सर्दी के बावजूद मतदान केंद्र पर लंबी लाइन लगी है.

मतदान केंद्र पर लगी लंबी कतार

बता दें, कि ग्रामीणों में पंच और सरपंच के चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह 8 बजे से ही मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग घरों से बाहर निकलकर अपने गांव के नए सरपंच को चुनने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं.

सुबह से इन दोनों पंचायत समिति क्षेत्रों में मतदान करवाने के लिए बूथों के आगे प्रत्याशियों के समर्थक नजर आ रहे हैं. वहीं बालोतरा पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच और पंच चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर पुलिस बल का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है.

यह भी पढ़ें. पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान आज, 2726 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट

मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना शुरू होगी. वहीं गुरुवार को मतदान प्रक्रिया के तहत सभी मतदान दलों को रवाना कर दिया गया था, जो शाम तक मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपनी तैयारियों में जुट गए थे. शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक होगी. इसके बाद शाम 5:30 बजे से मतदान केंद्रों में ही मतगणना का कार्य शुरू होगा. जिसके बाद मतगणना प्रक्रिया के बाद गांव के नए मुखिया के चेहरे शाम तक सामने आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details