राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन 60 परिवाद पेश, कई परिवाद तुरंत निपटाए - बाड़मेर में जनसुनवाई कार्यक्रम

आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई और समस्याओं के समाधान के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें 60 परिवाद पेश किए गए.

बाड़मेर में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

By

Published : Jun 14, 2019, 9:57 PM IST

बाड़मेर.जिला मुख्यालय में राजीव सेवा केंद्र पर शुक्रवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आमजन की परिवेदनाओं को सकारात्मक सोच के साथ त्वरित गति से निस्तारण पहुंचाने के निर्देश दिए.

जन सुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जनों ने आमजन की समस्याओं को सुनने के साथ ही संबंधित विभाग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आए परिवार से जुड़े मामलों में संबंधित अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने विभिन्न समस्याओं से जुड़े परिवाद प्रस्तुत किए. इसमें से कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाई गई. जबकि अन्य मामलों में निर्धारित समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

बाड़मेर में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

इस दौरान श्मशान घाट की भूमि से अतिक्रमण हटाने, टांका निर्माण की जांच करवाने, जनता जल योजना का बकाया भुगतान सहित कई समस्याओं को जन सुनवाई के दौरान अधिकारियों को बताया. इस दौरान बिजली, पानी, चिकित्सा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि हर महीने में एक बार जिला स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details