बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा में कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी के निलंबित आदेश को रद्द कराने के लिए प्रजापत समाज और पटवार संघ ने बालोतरा उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि जिला कलेक्टर ने पचपदरा पटवारी महेंद्र प्रजापत को तरमीम कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित किया गया है. जिसको लेकर विरोध शुरू हुआ है.
प्रजापत समाज ने निलंबित आदेश को वापस लेने की बात की और कहा कि यदि निलम्बन को वापस नहीं लिया गया तो प्रजापत समाज इसके लिए पुर जोर से विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन करेगा. मामले के अनुसार जिला कलेक्टर ने पचपदरा पटवारी महेंद्र प्रजापत को तरमीम कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित किया गया है, वहीं मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा कलेक्टर कार्यालय बाड़मेर किया गया.
जिला कलेक्टर अंशदीप ने गुरुवार को आदेश जारी कर राज्य सरकार की डी आई एल आर एमपी अंतर्गत तरमीम कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने और उच्चाधिकारियों के आदेश की पालना नहीं करने पर पटवारी महेंद्र प्रजापत को निलंबित किया गया. उसके बाद से ही राजस्थान पटवार संघ उप शाखा पचपदरा के बैनर तले राजस्व कार्मिकों ने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपकर पटवारी महेंद्र प्रजापत के निलंबन को निरस्त करने की मांग की.