राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में हुई युवक के दोनों हाथ काटने की घटना का विरोध, समाजजनों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - crime

जैसलमेर में सेन समाज के युवक के दोनों हाथ काटने की घटना को लेकर बाड़मेर में सेन समाज के लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप पीड़ित की मदद करने की मांग की.

सेन समाज के लोगों ने दिया ज्ञापन

By

Published : Jul 17, 2019, 5:40 PM IST

बाड़मेर. जैसलमेर में सेन समाज के युवक के दोनों हाथ काटने की घटना को लेकर पूरे सेन समाज में आक्रोश व्याप्त है. बाड़मेर में सेन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप पीड़ित को आर्थिक मदद देने की की मांग की है.

आमतौर पर शांत माने जाने वाले जैसलमेर में अब असामाजिक तत्व हावी हो गए हैं. फिल्मी स्टाइल में 15 जुलाई को कुछ युवकों ने इंदिरा कॉलोनी में एक मिस्त्री सुरेश सेन के दोनों हाथ कलाई से काट दिए. इस घटना के बाद से पूरे सेन समाज में आक्रोश व्याप्त है. यह घटना पूरे प्रदेश भर में इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुई है. हालांकि जैसलमेर पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. लेकिन युवक सुरेश सेंड को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए सेन समाज लगातार प्रयासरत हैं. बाड़मेर में सेन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सुरेश सेन को आर्थिक मदद देने की मांग की.

सेन समाज के लोगों ने दिया ज्ञापन

बाड़मेर में बुधवार को सेन समाज के वरिष्ठ लोगों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सुरेश सेन को आर्थिक मदद देने की मांग की. ज्ञापन में बताया कि सुरेश सेन पैसे से मैकेनिक है और उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है अब दोनों हाथ करने के बाद वह काम भी नहीं कर सकते हैं. इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि उसको आर्थिक मदद मुख्यमंत्री सहायता कोष से उचित राशि दिलवाई जाए. साथ ही सेन समाज ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.

जैसलमेर में अब असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से लोगों में खौफ है. शांत जिले जैसलमेर में सोमवार 15 जुलाई को तलवार से हाथ काटने की घटना के बाद से प्रदेशभर में सेन समाज में भारी रोष व्याप्त है. इसी क्रम में बाड़मेर में सेन समाज में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप पीड़ित सुरेश सेन को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details