बालोतरा (बाड़मेर).शहर में नगरपरिषद परिसर में पूर्व पालिकाध्यक्ष खत्री की मूर्ति नहीं लगाने को लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक बचाओ समिति के सदस्यों ने नगरपरिषद के आगे अर्धनग्न होकर अपना विरोध जताया. दूसरी ओर लगातार धरने जारी है और अनशनकारी सुजाराम मेघवाल छियाली ने छठे दिन और दिनेश कुमार लोहिया ने चौथे दिन सरकारी अस्पताल में अनशन जारी रखा.
समिति के प्रवक्ता डूंगरसिंह नामा ने बताया कि विधायक, सभापति, उपखण्ड अधिकारी के गैर जिम्मेदार पूर्ण रवैये पर सदस्यों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान समिति समन्वय भेरूलाल नामा, संयोजक गोविंद मेघवाल के नेतृत्व में सदस्यो ने अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए विरोध किया.