सिवाना (बाड़मेर). सिवाना कस्बे में विवाहिता की मौत के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी शनिवार को दोपहर तक परिजन व समाज के लोग सिवाना हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर तीसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे. परिजनों की मांग थी कि लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. शनिवार को मृतका के परिवार एवं प्रशासन के बीच चली लंबी वार्ता के बाद बनी सहमति से धरना समाप्त हुआ.
धरने पर बैठे परिजनों से पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी और पूर्व नेताओं ने समझाइश की और उनकी मांगें मानने का आश्वासन दिया. इस पर परिजनों ने अपने धरने को समाप्त कर दिया. वहीं आज सवेरे से भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व प्रधान ओमाराम को एडीएम बालोतरा ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. साथ ही प्रशासन ने मृतका के परिवार को सरकारी सहायता एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद देने की बात कही. वहीं पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया.