बाड़मेर. शहर में शराब के ठेके खुलने के साथ ही अब विरोध में लोग सड़क पर आ गए हैं. जिसके चलते आए दिन अलग-अलग इलाकों के लोग जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाते हुए इलाके में शराब का ठेका नहीं खोलने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बाड़मेर शहर के गंगाई नगर इलाके के बाशिंदों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर इलाके में लग रहे शराब के ठेके को बंद करवाने को लेकर ज्ञापन दिया.
ज्ञापन देने आए लोगों ने कहा कि मोहल्ले में हाल ही में वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु देशी और अंग्रेजी शराब का ठेका आवंटन हुआ है. जिसको लेकर ठेकेदार मोहल्ले में शराब का ठेका खोलने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि जहां शराब का ठेका लग रहा है उसके पास आसपास लोगों के घर हैं. ऐसे में शराब का ठेका इलाके में लगने से महिलाओं और बालिकाओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ेगी.