राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर के सेड़वा में बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर प्रदर्शन - बाड़मेर में धरना प्रदर्शन

गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर ताला जड़कर विरोध जताया तथा कर्मचारियों को 2 घंटे से अंदर बंद कर रखा. उसके बाद अधिकारियों ने किसानों से समझाइश कर 2 दिन का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया.

barmer news, connections of current, protest in barmer, बाड़मेर न्यूज, बाड़मेर में धरना प्रदर्शन, बिजली कनेक्शन की मांग
बिजली कनेक्शनों की मांग पर सेड़वा में धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 30, 2019, 12:37 PM IST

चौहटन (बाड़मेर).बिजली कनेक्शनों की मांग पर सेड़वा में भारतीय किसान संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया. आंदोलन डिस्कॉम अधिकारियों के विरुद्ध नारे और प्रदर्शन कर सेड़वा तहसीलदार लाधुराम को दो सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन दिया.

बिजली कनेक्शनों की मांग पर सेड़वा में धरना प्रदर्शन

सेड़वा पर किसानों को जारी हो रहे विद्युत कनेक्शनों में लापरवाही को लेकर डिस्कॉम के खिलाफ भारतीय किसान संघ का धरना जिला मंत्री दयाराम थोरी एवं सेड़वा तहसील अध्यक्ष लाधुराम खिलेरी के नेतृत्व में गुरुवार को शुरू किया गया. तहसील अध्यक्ष लाधुराम खिलेरी ने सेड़वा तहसीलदार को 2 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया.

यह भी पढ़ें- 'मासिक पत्र राजस्थान' का डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने किया विमोचन

ज्ञापन में बताया गया कि डिस्कॉम के द्वारा किसानों को वरीयता अनुसार कनेक्शन जारी नहीं हो रहे हैं. डिस्कॉम के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मनमर्जी के चलते बिना नंबर ही ट्रांसफार्मर जारी किए जा रहे हैं. किसान संघ ने मांग की है कि वरीयता अनुसार ही ट्रांसफार्मर जारी किए जाए तथा घरेलू कनेक्शन सभी वर्गों को जारी किया जाए. धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के दौरान सेड़वा क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे. साथ ही कृषि कनेक्शनों की वरीयता नही तोड़ने व सभी वर्गों को घरेलू कनेक्शन देने की मांग रखी.

यह भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण में उदयपुर की पिछली बार से बेहतर आएगी रैंक : उदयपुर महापौर

इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. इस वजह से गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर ताला जड़कर विरोध जताया तथा कर्मचारियों को 2 घंटे से अंदर बंद कर रखा. उसके बाद अधिकारियों ने किसानों से समझाइश कर 2 दिन का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details