राजस्थान

rajasthan

बाड़मेर में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हरीश चौधरी, जानिए पूरा मामला...

By

Published : Aug 8, 2022, 11:49 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 10:28 AM IST

ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में युवाओं और अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर (Protest against OBC reservation amendment) मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ओबीसी आरक्षण के इस प्रदर्शन के दौरान अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता एक साथ बैठे नजर आए.

Protest against OBC reservation amendment in Barmer, Gehlot govt ex minister joins
ओबीसी आरक्षण: गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी अपनी ही सरकार के खिलाफ हजारों युवाओं के साथ सड़कों पर उतर गए

बाड़मेर. ओबीसी आरक्षण 2018 के संशोधन आदेश के विरोध में सोमवार को ओबीसी संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों युवा और अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता एक साथ सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन (Protest against OBC reservation amendment) किया. खास बात ये है कि गहलोत सरकार के पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करते नजर आए.

इस दौरान हरीश चौधरी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों की वजह से ओबीसी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हो रहा है. चौधरी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण 2018 में संशोधन से पहले भूतपूर्व सैनिकों के लिए जो व्यवस्था थी उसे लागू करना चाहिए और संशोधन को वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि लोकतंत्र में बहुमत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने साफ कहा है कि इससे ईवीएम का बटन दबाने से पहले प्राप्त करेंगे.

ओबीसी आरक्षण में संशोधन को लेकर क्या बोले दिग्गज नेता...

पढ़ें:नाराजगी का असर: ऑस्ट्रेलिया में घूम रहे बसपा से कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली और संदीप यादव को मिली राजनीतिक नियुक्ति

भाजपा नेता व पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि ओबीसी अभ्यर्थियों के साथ घात हुआ है, ये वाजिब मांग है. उन्होंने कहा कि जब यह ऑर्डर हुआ है, तो राजनीतिक रूप से हुआ है. पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में पहली बार कांग्रेस पूर्व मंत्री और विधायक हरीश चौधरी, बीजेपी के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश मंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल तीनों एक साथ ओबीसी आरक्षण संशोधन को लेकर एक ही मंच पर नजर आए. तीनों ने एक ही स्वर में इस पूरे मुद्दे पर न्याय नहीं मिलने तक युवाओं की आवाज एक साथ उठाते रहने का संदेश दिया.

Last Updated : Aug 9, 2022, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details