बाड़मेर.अस्पताल में गंदगी और समस्याओं को लेकर नाराज केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की (Medical workers Protest in Barmer) ओर से जिला परिषद की बैठक में चिकित्सा अधिकारी पर की गई टिप्पणी को लेकर चिकित्साकर्मियों में आक्रोश है. इस मामले को लेकर आक्रोशित चिकित्साकर्मियों ने कलेक्टर आवास पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की है कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी इस पूरे मामले को लेकर माफी मांगें.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की ओर से चिकित्सा अधिकारी पर की गई टिप्पणी को लेकर रविवार को जिला अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों व पैरामेडिकल स्टाफ ने निंदा की. उसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए कलाकार आवास पहुंचे. लेकिन जिला कलेक्टर मौके पर नहीं मिले तो नाराज चिकित्साकर्मी कलेक्टर आवास के आगे धरने पर बैठ गए. करीब एक घंटे बाद उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और चिकित्सा कर्मियों की समझाइश कर उनकी बात आगे तक पहुंचाने का भरोसा दिलाते हुए धरना समाप्त कराया.
इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक दिनेश परमार ने बताया कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की ओर से (Kailash Choudhary Remarks on Medical workers) बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को लेकर अशोभनीय व अमर्यादित भाषा में टिप्पणी की है. जिससे समस्त चिकित्सा विभाग की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस कारण समस्त चिकित्सा कर्मी व पैरामेडिकल स्टाफ अपने आपको आहत व हतोत्साहित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री की ओर से की गई अमर्यादित टिप्पणी की हम सब कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. साथ ही मांग करते हैं कि मंत्री अमर्यादित टिप्पणी के लिए माफी मांगें.