राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा ने बिजली के बिलों की जलाई होली, फ्यूल सरचार्ज वसूली पर जताया रोष - बिजली बिल में फ्यूल सरचार्ज

फ्यूल सरचार्ज वसूली और पेयजल सप्लाई में आ रही समस्या को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किया. बाड़मेर और अजमेर में भी भाजपाईयों ने प्रदर्शन किया.

protest against fuel surcharge in Barmer and Ajmer by BJP workers
भाजपा ने बिजली के बिलों की जलाई होली, फ्यूल सरचार्ज वसूली पर जताया रोष

By

Published : May 19, 2023, 6:19 PM IST

Updated : May 19, 2023, 11:39 PM IST

भाजपा ने बाड़मेर में जलाए बिजली के बिल, किया विरोध प्रदर्शन

बाड़मेर.भारतीय जनता पार्टी ने बिजली-पानी संकट को लेकर प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया. बिजली बिल में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर वसूली को लेकर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया. बाड़मेर और अजमेर में सरकार को घेरा गया.

बिजली के बढ़ रहे फ्यूल सरचार्ज को लेकर आक्रोशित भाजपाइयों ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा के नेतृत्व में बिजली के बिलों की होली जलाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद बाड़मेर जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. भाजपा जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि साढे 4 साल में भय, भ्रष्टाचार, जंगलराज और कुशासन का पर्याय कांग्रेस का यह शासन बना हुआ है. किसान कर्ज में दबा हुआ है.

पढ़ेंःअलवर पहुंचे अशोक परनामी ने सरकार पर लगाए आरोप, कहा-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को किया गुमराह

उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों में अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ोतरी हो रही है. इन विषयों को लेकर आज जिले भर के समस्त उपखंड मुख्यालयों पर भाजपा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. खारा ने कहा कि पूर्ववती भाजपा सरकार में जो फ्यूल सरचार्ज 18 पैसे प्रति यूनिट हुआ करता था, वह कांग्रेस सरकार ने बढ़ाकर 60 पैसे प्रति यूनिट औसतन कर दिया. 2018 में बिजली की प्रति यूनिट दरें 5 रुपए 55 पैसे हुआ करती थीं, वह अब बढ़ाकर 11 रुपए 90 पैसे कर दी गई है.

पढ़ेंःबिजली के बिलों में फ्यूल चार्ज बढ़ाने पर भाजपा का हल्ला बोल, विरोध-प्रदर्शन करते हुए निकाला जुलूस

अजमेर में शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी ने विजयलक्ष्मी पार्क में आयोजित बीजेपी की प्रेसवार्ता में कहा कि वर्ष 2018 में सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 5 वर्षो में बिजली की दरें नहीं बढ़ाने की घोषणा की थी. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने छह बार बिजली की दरों को बढ़ाया है. वहीं 15 बार फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिजली के बिलों में बढ़ोतरी की गई. सोनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार महंगाई राहत कैंप के नाम से जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल जनता को ठगने का काम कर रही है.

पढ़ेंः100 यूनिट फ्री बिजली, जनता के साथ छलावा, सरकार लोगों से वसूल रही 4000 करोड़ : पूनिया

72 से 84 घंटो में हो रही है जलापूर्तिः सोनी ने कहा कि बीसलपुर बांध में पर्याप्त पानी होने के बावजूद भी 72 से 84 घंटे में जलापूर्ति की जा रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. भीषण गर्मी में यह लोगों के लिए अत्यंत पीड़ादायक है. जलापूर्ति की अनियमित सप्लाई पीएचईडी अधिकारियों की लापरवाही है. बढ़ते हुए अपराध पर भी चिंता व्यक्त करते हुए सोनी ने कहा कि 3 दिन पहले सरेआम चाकू मारकर युवती का कत्ल कर दिया गया. अपराधियों में पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं है.

Last Updated : May 19, 2023, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details