बाड़मेर.भारतीय जनता पार्टी ने बिजली-पानी संकट को लेकर प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया. बिजली बिल में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर वसूली को लेकर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया. बाड़मेर और अजमेर में सरकार को घेरा गया.
बिजली के बढ़ रहे फ्यूल सरचार्ज को लेकर आक्रोशित भाजपाइयों ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा के नेतृत्व में बिजली के बिलों की होली जलाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद बाड़मेर जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. भाजपा जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि साढे 4 साल में भय, भ्रष्टाचार, जंगलराज और कुशासन का पर्याय कांग्रेस का यह शासन बना हुआ है. किसान कर्ज में दबा हुआ है.
पढ़ेंःअलवर पहुंचे अशोक परनामी ने सरकार पर लगाए आरोप, कहा-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को किया गुमराह
उन्होंने कहा कि बिजली के बिलों में अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ोतरी हो रही है. इन विषयों को लेकर आज जिले भर के समस्त उपखंड मुख्यालयों पर भाजपा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. खारा ने कहा कि पूर्ववती भाजपा सरकार में जो फ्यूल सरचार्ज 18 पैसे प्रति यूनिट हुआ करता था, वह कांग्रेस सरकार ने बढ़ाकर 60 पैसे प्रति यूनिट औसतन कर दिया. 2018 में बिजली की प्रति यूनिट दरें 5 रुपए 55 पैसे हुआ करती थीं, वह अब बढ़ाकर 11 रुपए 90 पैसे कर दी गई है.