बाड़मेर. जिले के गडरा रोड तहसील के राजस्व गांव लांबडा में स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाए गए अतिक्रमण के विरोध में लोगों का धरना 151वें दिन भी जारी रहा. यहां आदिवासी भील समुदाय के लोगों और अनुसूचित जाति-जनजाति एकता मंच द्वारा धरना दिया जा रहा है. वहीं, अनुसूचित जाति-जनजाति एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने धौलपुर स्थित राजनिवास पैलेस में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात कर पूरे इस प्रकरण के बारे में विस्तार से बताया.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जानकारी लेने के बाद कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अधिकारियों द्वारा दबंगों के साथ साजिश रचकर कमजोर वर्ग के साथ भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करना गलत है. लांबड़ा प्रकरण में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूरी जानकारी ली. अनुसूचित जाति जनजाति एकता मंच बाड़मेर के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने धौलपुर स्थित राजनिवास पैलेस में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात के दौरान पूरी घटना का जिक्र करते हुए बताया. बाड़मेर जिले की गडरारोड़ तहसील के रावतसर पंचायत के राजस्व गांव लांबड़ा में गोचर भूमि के दो खसरे एक खसरा नम्बर 800 रकबा 816 बीघा जिसमे भील आदिवासी लोग रहते है.