बालोतरा (बाड़मेर).नगर परिषद सभागार में नवगठित बोर्ड की बजट बैठक में 8 करोड़ 96 लाख रुपये घाटे का बजट पेश किया गया. नगर परिषद बालोतरा के पास वर्तमान में 11 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है, ऐसे में करीब 9 करोड़ रुपये की भरपाई नुकसान के मद में होने के बाद महज दो करोड़ ही बैलेंस रह पाएगा. बता दें कि कमेटियों को लेकर डीएलबी से आदेश नहीं आने पर इस बार वित्तीय कमेटी की बजाय आयुक्त ने बजट पेश किया. बजट को सदन की सर्वसम्मति से पारित किया गया.
वहीं, वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रस्तावित आय 14690.29 लाख रुपये है, जबकि व्यय 15586.45 लाख रुपये है. ऐसे में 896.16 लाख रुपये आय के अनुपात में अधिक व्यय होंगे. नगर परिषद बालोतरा के पास वर्तमान में 11 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है. इस तरह करीब 9 करोड़ रुपए की भरपाई नुकसान के मद में होने के बाद महज 2 करोड़ ही बैलेंस रह पाएगा.