बाड़मेर. कोविड-19 को लेकर लागू लॉकडाउन को धीरे-धीरे हर जगह से हटाया जा रहा है. इसी के तहत विभिन्न गतिविधियां करने की छूट दी जा रही है. ऐसे में अब जिले के विभिन्न धार्मिक संस्थानों को खोलने को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर सभागार में बैठक आयोजित हुई. जिसमें विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा और विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए आगामी 15 जुलाई के बाद धार्मिक संस्थानों को खोलने को लेकर प्रस्ताव पर सहमति बनी है. विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि सोमवार को विभिन्न धार्मिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई. जिसमें उन्होंने जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को ध्यान में रखते हुए कहा कि 15 जुलाई के बाद ही धार्मिक संस्थान खोलना उचित रहेगा. जिसके बाद राज्य सरकार को 15 जुलाई के बाद धार्मिक संस्थानों को खोलने को लेकर प्रस्ताव भिजवाने पर सहमति बनी. इसके बाद जो भी राज्य सरकार की ओर से आदेश मिलेंगे उसकी पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी.