राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आयकर दिवस को लेकर बाड़मेर में कई कार्यक्रमों का आयोजन...अधिकारी व स्टाफ ने किया रक्तदान - बाड़मेर

आयकर दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 24 जुलाई को 159वां आयकर दिवस मनाए जाने की तैयारी चल रही है. इसी उपलक्ष में 9 से 24 जुलाई तक आयकर पखवाड़ा मनाया जा रहा है.

बाड़मेर में कई कार्यक्रमों का आयोजन.

By

Published : Jul 23, 2019, 9:41 PM IST

बाड़मेर. आयकर पखवाड़े में आयकर के महत्व और देश के विकास में योगदान को बताने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को कार्यालय स्टाफ ने बाड़मेर जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया. आयकर अधिकारी व स्टाफ ने कई यूनिट रक्तदान किया.

बाड़मेर में कई कार्यक्रमों का आयोजन.

रक्तदान के कार्यक्रम से किसी जरूरतमंद की जान बचाने में मदद मिलेगी. वहीं दूसरी ओर पिछले कई दिनों से लगातार आयकर विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी लगातार लोगों के बीच में जाकर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. कल यानी 24 जुलाई को इस संबंध में डीपीएस स्कूल में बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

पिछले 10 दिन से लगातार बाड़मेर जिले मुख्यालय पर अधिकारी आम करदाताओं के साथ जाकर मिल रहे हैं. यह सब कुछ पहली बार हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर इस बार आयकर विभाग इस तरीके के कार्यक्रम आयोजन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details