बाड़मेर.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बाड़मेर में आयोजित होने वाला जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह का निधन होने की वजह से राजकीय शोक होने के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.
दरअसल, बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला शक्ति को प्रोत्साहन और सम्मान समारोह भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, सभापति दिलीप माली महिला के मुख्य अतिथि में कार्य शुरुआत की गई. लेकिन जैसे ही पूर्व राज्यपाल के निधन की जानकारी मिलने पर कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन रख पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया.
महिला एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बाड़मेर के महावीर टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होना था. लेकिन पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के निधन से राजकीय शोक की वजह से कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.