बाड़मेर.राजस्थान में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसको देखते हुए गहलोत सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की और 5 अप्रैल से 19 अप्रैल तक कक्षा 1 से 9वीं तक शहरी क्षेत्र में विद्यालयों में नियमित कक्षा गतिविधियों पर रोक लगा रखी है. बावजूद इसके अनदेखी कर जिला मुख्यालय पर कई निजी विद्यालयों में नियमित कक्षाएं संचालित हो रही हैं.
निजी स्कूल उड़ा रहे हैं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां जिसके बाद बाड़मेर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बाड़मेर की कई विद्यालयों का दौरा कर विद्यालयों को बंद करवाया. वही संस्था प्रधानों एवं संचालकों को सख्त हिदायत भी दी.
पढ़ें:Exclusive: वायरल फोन टेप ऑडियो मामले में जोगेश्वर गर्ग ने कहा- मुझसे गलती हुई...भावावेश में निकले ऐसे बोल
सरकार के आदेशों की पालना में बाड़मेर जिला कलेक्टर भी सख्त रवैया अपनाते नजर आ रहे हैं. जिला कलेक्टर का साफ तौर पर कहना है कि नियमों के विरुद्ध निजी शिक्षण संस्थानों का संचालन करने वाले संस्था प्रधानों एवं संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और सख्ती से सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी.
गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने दो दिन पहले ही कोविड-19 की नई गाइडलाइन जारी कर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ताकि प्रदेश में बढ़ रही कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके. लेकिन कई निजी विद्यालय गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रही हैं.