राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेल में बंदी से मारपीट, जेलर और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप - barmer jail prisoners on hunger strike

बाड़मेर जिला कारागर में जेलर और कर्मचारियों की ओर से बंदी से मारपीट का प्रकरण (Prisoner assaulted in Barmer District Jail) सामने आया है. परिजनों ने आरोप लगाया है जेल प्रशासन बंदी से मिलने भी नहीं दे रहा है.

बाड़मेर जिला कारागृह में बंदी के साथ मारपीट
बाड़मेर जिला कारागृह में बंदी के साथ मारपीट

By

Published : Jan 18, 2023, 6:26 PM IST

बाड़मेर.जिला कारागृह में एक बंदी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. प्रकरण की जानकारी पर उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी बुधवार को जिला कारागृह पहुंचे. पीड़ित बंदी को सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. बंदी एचआईवी पॉजिटिव बताया जा रहा है. जेल में हुई मारपीट की घटना की गहनता से जांच की जा रही है.

बाड़मेर जिला कारागृह में बंदी के साथ मारपीट की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि बंदी एचआईवी पीड़ित है. पीड़ित बंदी के परिजनों का आरोप है कि जेल में 16 जनवरी को बंदी के साथ जेलर और कुछ कार्मिकों ने बेरहमी से मारपीट की है. इससे बंदी को गंभीर चोट आई है. पीड़ित बंदी की पत्नी के अनुसार जेल में पति के साथ हुई मारपीट की जानकारी मिलने के बाद आज वह उससे मिलने के लिए जिला कारागृह पहुंची थी लेकिन जेल प्रशासन ने मुलाकात नहीं करवाई और कहा 15 दिन तक मुलाकात नहीं होगी.

पढ़ें.सुविधा शुल्क नहीं देने पर जेल में बंदी को बेरहमी से पीटने का आरोप, उपखंड मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई मेडिकल जांच

उन्होंने बताया कि करीब ढाई महीने पहले उनकी मुलाकात हुई थी. ऐसे में परिजनों ने अपने वकील के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया और न्यायालय के आदेशों पर आज उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी जिला कारागृह पहुंचे.

पीड़ित बंदी के एडवोकेट दिनेश कुमार ने बताया कि जिला कारागृह में एक बंदी जो एनडीपीएस के मामले में करीब दो-ढाई साल से न्यायिक अभिरक्षा में बंद है. परिजनों से एक दिन पहले जानकारी मिली थी कि बंदी के साथ जेल में जेलर और कुछ कार्मिकों ने बर्बरतापूर्वक मारपीट की है. आज कैदी की पत्नी और भाई बाड़मेर जिला कारगार मुलाकात करने के लिए आए तो उन्होंने मना कर दिया.

पढ़ें.जेल में मारपीट से आहत कैदी ने परिजनों को किया वीडियो कॉल, कहा- मैं कर लूंगा सुसाइड...अधिकारियों पर लगाया आरोप

भूख हड़ताल पर बंदी
ऐसे में एक प्रार्थना पत्र अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश-1 के समक्ष पूरे मामले की जांच एवं मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाने का पेश किया गया. इस पर न्यायालय ने बाड़मेर एसपी और पीएमओ को आदेश जारी कर मेडिकल बोर्ड का गठन कर मेडिकल करवाने के निर्देश देकर रिपोर्ट सुपुर्द करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर जिला कारागृह में 100-150 कैदी भूख हड़ताल पर हैं.

उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी ने बताया कि न्यायालय के आदेशों पर बंदी के स्वास्थ्य का मेडिकल जांच करवाने के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि बंदियों के भूख हड़ताल पर होने जैसी बात उनके सामने नहीं आई है. बंदी के परिजनों की ओर से लगाए गए आरोपों को जेलर ने गलत बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details