राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RR TT कॉलेज का प्रिंसिपल 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, संचालक फरार - Chauhatan News

बाड़मेर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने कार्रवाई करते हुए बीएड कॉलेज में रिश्वत लेते हुए कॉलेज संचालक के साथी को गिरफ्तार किया है. जबकि कॉलेज संचालक, जिसने रिश्वत की मांग की थी वह फरार हो गया.

चौहटन न्यूज  बाड़मेर न्यूज  क्राइम इन बाड़मेर  बाड़मेर एसीबी  एसीबी एक्शन  ACB Action  Barmer ACB  Crime in Barmer  Barmer News  Chauhatan News
एसीबी की कार्रवाई

By

Published : Apr 20, 2021, 5:27 PM IST

बाड़मेर.बीएड कॉलेजों के फर्जीवाड़े आए दिन और सामने आते रहते हैं. किस तरीके से बीएड कॉलेज संचालक स्टूडेंट को परेशान करके उनसे अतिरिक्त राशि मांगते रहते हैं. लेकिन चौहटन इलाके में एक बीएड संचालक को स्टूडेंट से रिश्वत मांगना महंगा पड़ गया. स्टूडेंट ने शिकायत एसीबी में की तो एसीबी ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार की रिश्वत लेते हुए संचालक के साथी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि संचालक मौके से फरार है.

संग्राम सिंह भाटी का बयान...

जोधपुर स्पेशल एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया, स्टूडेंट सोहनलाल ने परिवाद पेश करते हुए कहा था. वह आईआईटी कॉलेज सेड़वा से प्रथम वर्ष का बीएड स्टूडेंट है. उसकी अटेंडेंस पूरी है, लेकिन उसके बावजूद भी उससे बेवजह परेशान किया जा रहा है. अटेंडेंस कम करके रिश्वत मांगी जा रही है, जिस पर वह कार्रवाई चाहता है. इस पर एसीबी ने परिवादी की शिकायत को सत्यापन करने के बाद मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आरआर टीटी कॉलेज चौहटन के प्रिंसिपल राम विश्नोई को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया. वहीं संचालक जगदीश विश्नोई की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:कोटा में ACB ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते ASI को किया गिरफ्तार

गौरतलब है, आरआर टीटी कॉलेज में से फर्जीवाड़े की पहले भी कई खबरें सामने आई हैं, जिसमें यह बात सामने आई थी, 2 कॉलेज है 300 स्टूडेंट हैं. लेकिन जमीन पर कोई भी बिल्डिंग नहीं है. मतलब साफ था, सेटिंग करके अतिरिक्त पैसा लेकर स्टूडेंट का एडमिशन करवाया जाता था. अब एसीबी ने संचालक के अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है. कार्रवाई के बाद बीएड कॉलेज के संचालकों में जबरदस्त तरीके से हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details