बाड़मेर.जिले की दलित नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के प्रकरण में नया मोड़ आ गया है. शनिवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति एकता मंच की ओर से मामले में जांच कर रही महिला सेल (Women Cell) की डीएसपी सीमा चोपड़ा (DSP Seema Chopra ) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
मंच की ओर से कहा गया है कि डीएसपी राजीपा (समझौता) करने के लिए दबाव बना रही हैं. वहीं तमाम आरोपों पर डीएसपी सीमा चोपड़ा ने कहा है कि इस मामले में महज 18 घंटों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
एससी एसटी एकता मंच (SC-ST Ekta Manch) के संयोजक लक्ष्मण वडेरा ने बताया कि इस मामले की जांच अधिकारी डीएसपी सीमा चोपड़ा ने जब पीड़िता के बयान लिए तो बच्ची के पिता को पास में नहीं आने दिया. डीएसपी ने पीड़िता को धमकाया और दो लाख रुपए देने की बात कहकर आरोपी के साथ राजीनामे का दबाव बनाया.